अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा होटल,रिजॉर्ट,प्रबन्धकों के साथ की गोष्ठी
कोटद्वार; पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्रीमती #श्वेता_चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों, रिजॉर्ट, ढाबों आदि में चैकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री श्यामदत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर, श्री गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा अपने-अपने सर्किलों के थाना लक्ष्मणझूला, लैन्सडाउन, कोटद्वार क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले रिजॉर्ट, होटल के सम्बन्ध में आगामी 31 दिसम्बर तथा नव वर्ष* के परिप्रेक्ष्य में थाना क्षेत्रान्तर्गत व राजस्व क्षेत्र के सभी होटल रिजॉर्ट स्वामी एवं प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सभी रिजॉर्ट स्वामी के प्रबन्धकों को अवगत कराया गया कि 31 दिसम्बर के अवसर पर अधिकतर *नए उम्र के लोग रिजॉर्ट में घूमने आते हैं तथा जिनके द्वारा नशे में हुड़दंग* करने की प्रबल सम्भावनाएं बनी रहती है, उन पर सतर्क दृष्टि रखकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल सूचना पुलिस को देने एवं यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत यात्रियों के वाहनों को होटल रिजॉर्ट के पार्किंग में पार्क करने तथा सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु बताया गया।