प्रधानमंत्री की माता के निधन पर महापौर ने जताया शौक
ऋषिकेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आते ही पूरा देशभर के साथ तीर्थ नगरी भी शोक में डूब गयी है। वह 100 साल की थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस लीं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद हीराबेन को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पुज्य माता के निधन से पूरे देश में शौक की लहर दोड़ गई है। वह एक आर्दश मां थी उन्हीं के संस्कारों के चलते देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने पूरी दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाबी पायी। दिवंगत माताजी को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि उनके सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है।वह भले ही शरीर से आज हमारे बीच नही रही लेकिन उनके महान आर्दश ओर उच्च कोटि की सोच हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेगी।