नगर पालिका चुनाव को लेकर रामनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
रामनगर; विधानसभा रामनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष, (प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा), (प्रभारी अल्मोड़ा,नैनीताल) शिशुपाल सिंह रावत जी के नेतृत्व में (कार्यकर्ता संवाद, पदाधिकारी गोष्ठी एवं संगठन विस्तार) के लिए विधानसभा रामनगर की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रामनगर क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने शिरकत करी। बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी जी द्वारा निर्देश जारी करते हुए वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति जल्दी से जल्दी कर दिया जाए। रावत ने कहा कि इस बार नगरपालिका में आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहराए कि उन्होंने रामनगर शहर के सेक्टर अध्यक्षों से अनुरोध किया कि वह 20 वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति तुरंत करें तथा नगरपालिका के लिए 3 नामों का पैनल हाईकमान को भेजने का काम करें। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री रावत का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव लोचन, कार्यकारी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मंजू तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा माया दुबे, उपाध्यक्ष बिमला बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष नवीन नैथानी, भवन भास्कर जोशी कुलदीप जोशी दिनेश चंद्र, एल डी पांडेय, कुलदीप जोशी, हेमचंद्र, कुंदन सिंह रावत, मंजू रावत, सुनीता रावत, राशि रावत, गौरव रावत, अर्जुन पाल, तस्लीम अहमद, अदनान हसन गोपाल नैनवाल आदि उपस्थित रहे।