CO सदर पौड़ी द्वारा किया गया थाना पैठाणी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
पौड़ी; क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा द्वारा थाना पैठाणी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं आँख पर पट्टी बाँधकर पुलिस कार्मिकों को अस्लाह को खोलना जोड़ना/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी