धामी सरकार ने 13 मार्च से 24 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र कराने का लिया निर्णय
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी बजट सत्र होगा। धामी सरकार ने 13 मार्च से 24 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र कराने का निर्णय लिया है। वहीं सत्र को लेकर गैरसैंण में तैयारियां शुरू हो गई है। 13 से 24 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र कराने की तैयारी धामी सरकार ने कर ली है। बताया जा रहा है,
कि धामी सरकारी बजट सत्र को अब तक का सबसे लंबा बजट सत्र बना सकती है। वही इस बार का बजट सत्र काफी हंगेमादार रह सकता है। विपक्ष भर्ती परीक्षा पेपर लीक, अंकिता हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के मूड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से सत्ता की कमान संभाली है। तब से 3 सत्र केवल देहरादून में ही आयोजित हुए हैं। ऐसे में विपक्ष गैरसैंण में बजट सत्र कराने को लेकर सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है।