कांग्रेस 13 मार्च को विधानसभा गैरसैण का करेगी घेराव- पूर्व राजमंत्री
कोटद्वार; उत्तराखंड मे बढती मंहगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक की सीबीआई जांच, बिगडती कानून ब्यवस्था सहित तमाम ज्वलंत समस्याओ को लेकर कांग्रेस 13 मार्च को विधानसभा गैरसैण का घेराव करेगी।
पूर्व राज्यमंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी जसबीर राणा ने कहा कि जनता ने यह सोच कर भाजपा को अपार जन समर्थन दिया कि भाजपा सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, जैसे गम्भीर मामलौ मे जन भावनाऔ के अनुरूप काम करेगी लेकिन सरकार की कार्यशैली से जिस प्रकार मंहगाई बिष्फोटक रूप ले रही है,रोजगार की मांग करने पर बेरोजगारौ पर लाठीचार्ज किया जा रहा है,विकास कार्यौ पर मंथन करने के बजाय सिर्फ चुनावौ पर मंथन कि या जा रहा है इससे साफ लगता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है और जन भावनाऔ की अनदेखी कर रही है।सरकार ने अब तक एक भी कोई ऐसा ठोस पहल नही की जिससे यह लगे कि यह सरकार जनता के लिए चुनी हुई है।
उन्हौने कहा कि प्रदेश के तमाम ज्वलंत समस्याओ के समाधान करने एवं निरंकुश सरकार को हिलाने के लिए विधानसभा का घेराव किया जायेगा।