मुख्यमंत्री धामी जी ने किया पुलिस उपाधीक्षक श्रीमति अनुषा बडोला को सम्मानित
जनपद उधमसिंहनगर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर ( CO CITY ) श्रीमती अनुषा बडोला का चयन International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग कार्यक्रम हेतु अमेरिकी दूतावास ( US embassy) द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारीयो का हुआ है चयन यह ट्रेनिंग कार्यक्रम पूर्ण रूप से अमेरिका सरकार द्वारा आयोजित है।
महिला पुलिस अधिकारी United States of America में जाकर करेंगे प्रतिभाग। IG Kumaun Nilesh Anand Bharne IPS द्वारा भी की गई है तारीफ में कहा है यह Uttarakhand Police पुलिस के लिए गर्व का विषय है। ऐसी प्रतिष्ठित ट्रेनिंग में उत्तराखंड की महिला पुलिस अधिकारी श्रीमती अनुषा बडोला का चयनित होना यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है एवं महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।