सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के दिव्यांग स्कूल में पहुंचकर किया कन्या पूजन
हल्द्वानी; उत्तराखंड में भी अष्टमी के मौके पर कन्या पूजन धूमधाम से किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हल्द्वानी में कन्या पूजन कर दिव्यांग बच्चों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली की मां भगवती से कामना की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं। ऐसे में अष्टमी के पावन मौके पर सीएम धामी ने हल्द्वानी में गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहुंचकर कन्या पूजन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने दिव्यांग कन्याओं के पैर धोकर विधि विधान के साथ कन्या पूजन किया और उन्हें कई उपहार दिए। वही बच्चों ने भी सुंदर गीत की प्रस्तुति के साथ सीएम धामी का स्वागत किया। इस मौके पर सीएम धामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरीर से अक्षम बच्चों को दिव्यांग नाम दिया है वह अपने आप में ही प्रेरणा दायक है। यही नहीं सीएम धामी ने कहा कि जिस तरीके से सरकार अभी तक दिव्यांग जनों के हित के लिए कार्य करती आ रही है ऐसे ही आगे भी करती रहेगी।