चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस ने यातायात के कुशल संचालन के लिए रूट प्लान किया तैयार दिए निर्देश
देहरादून; श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून द्वारा आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात के कुशल संचालन हेतु ऑटो, विक्रम एवं ई रिक्शाओं का एक रूट प्लान तैयार करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश👇🏻
1️⃣-ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पुराना बस अड्डा रोड से चंद्रभागा पुल तक ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
2️⃣-ई-रिक्शा पुराना बस अड्डा रोड से अंदर आकर अंबेडकर चौक व जीजीआईसी तिराहा होते हुए बस अड्डा जाएंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
3️⃣-हरिद्वार से आने वाले ऑटो एवं विक्रम नगर निगम ऋषिकेश से आगे नहीं आएंगे वहीं से वापस होंगे।
4️⃣-ऋषिकेश शहर में प्रवेश करने वाले ऋषिकेश यूनियन के ऑटो एवं विक्रम जयराम मोड़ से चंद्रभागा पुल तक मार्ग पर कहीं नहीं रुकेंगे ना तो कोई सवारी बिठाएंगे और ना ही उतारेंगे।
5️⃣-बस अड्डा ऋषिकेश से चंद्रभागा पुल तक ई रिक्शा ओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
6️⃣-हैवी वाहनों को वीकेंड पर नेपाली किराए से ऋषिकेश आने के लिए डायवर्ट किया जाएगा जिनका रूट नेपाली तिराहे से भानियावाला तिराहा, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश में प्रवेश करेंगे।
7️⃣-चंद्रभागा पुल के नीचे सूखी नदी में तथा भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड को पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत चिन्हित किया गया है।
🔹 समस्त परिवहन संचालकों से निवेदन किया गया कि चार धाम यात्रा में ऋषिकेश शहर में यातायात के कुशल संचालन हेतु तैयार किए गए रूट चार्ट का पालन करते हुए सहयोग करेंगे।
#UttarakhandPolice #TrafficUpdate