ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीती अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
यूथ क्लब कुंडेश्वरी के तत्वाधान में स्वर्गीय मुनीश मेमोरियल अंतर विद्यालय फुटबॉल और वॉलीबॉल तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन समर स्टडी हॉल स्कूल कुण्डेश्वरी में किया गया। लगातार तीन दिन तक चली इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 20 फुटबॉल टीम और 16 वॉलीबॉल टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 450 बच्चो ने प्रतिभाग किया ।
वॉलीबॉल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए *ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल* पीरु मदारा रामनगर की टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में *ग्रेट मिशन स्कूल* पीरुमदारा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अपने सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में *साईं पब्लिक स्कूल* काशीपुर को हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया।
इस फाइनल मुकाबले में भी अपना जोरदार खेल दिखाकर *ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल* की टीम ने लगातार तीन सेट में दमदार खेल दिखाकर 27-24,25-20,25-16 से तीनों सेट अपने नाम नाम कर अपने विपक्षी टीम *राजपूताना कॉलेज* काशीपुर को जोरदार शिकस्त दी एवं विजय पताका लहराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
वॉलीबॉल टीम के हिस्सा रहे हर्षित ,ऋषभ ,लक्की, सार्थक हिमांशु, प्रियांशु, गौरव ,आदर्श, श्रेयस, गौतम ,आदित्य एवं दिव्य पांडे ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
टीम मैनेजर पंकज कुमार, हेड कोच कमलेश पांडे एवं कोच गुरमीत सिंह ने बखूबी अपनी टीम का निर्देशन और उत्साहवर्धन किया।
टीम की जीत पर बधाई देते हुए विद्यालय प्रबंधक श्रीमान एस पी एस रावत सर ने बच्चों की इस जीत को विद्यालय के लिए समर्पित किया उन्होंने बताया कि बच्चों में खेल की भावना उनके जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरणादाई होती है।
स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने बच्चों की इस जीत को विद्यालय किस समस्त बच्चों को समर्पित किया उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस वर्ष पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।विद्यालय अनेक प्रकार के गेम जैसे बास्केटबॉल क्रिकेट और फुटबॉल के लिए भी जोरदार प्रयास कर रहा है भविष्य में इस प्रकार की और भी उपलब्धि विद्यालय के खाते में आती रहेगी ऐसा हमारा विश्वास है।
विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों की जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेक्षित की। यूथ क्लब द्वारा कराए गए त्री दिवसीय फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन श्रीमती मुक्ता सिंह प्रेसिडेंट ऑफ समर स्टडी हॉल ने ने किया।