आबकारी अधिनियम में वाँछित फरार वारण्टी अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
धूमकोट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस लगातार वारण्टियों पर कर रही कार्यवाही। जनपद की धुमाकोट पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी धुमाकोट द्वारा जारी मुकदमा अपराध संख्या 20 /2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत फरार अभियुक्त अफजल, पुत्र- अनवर हुसैन, निवासी- राजपुरा रानी चापट, थाना-आईटीआई, जनपद उधम सिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर चीमा चौराहा, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।