मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बयान के बाद अतिक्रमण करने वालों क़ी नींद उडी
देहरादून: मसूरी क़ी सरकारी भूमि, बरसाती नालो को घेर कर कई चौक चौराहो पर और होटलों में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुवा है। जिन्हे अनदेखा किया जाता रहा है। जिन्हे हटाने के लिए कोई कोशिस नहीं क़ी गई है। वहीँ दर्जनों कलबिट को खोलने क़ी अनदेखी क़ी गईं है।
इसी कड़ी में इस बार भी पेयजल निगम उत्तराखंड जल संस्थान नायब तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग में संयुक्त रूप से आज माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और नाले खालो की सफाई व्यवस्था के साथ ही सीवर की लाइनें और पानी की लाईनों को दुरुस्त करने की बात कही गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि आज संयुक्त रूप से कई स्थानों का निरीक्षण किया गया है और बरसात को देखते हुए चोक हुए नाले खालो को खोला जाएगा।
वही जल संस्थान के सहायक अभियंता तिरेपन सिंह रावत ने बताया कि कुछ स्थानों पर निजी भूमि होने के कारण दिक्कत आ रही थी जिसे प्रशासन के सहयोग से पूरा कर लिया जाएगा
वहीं पेयजल निगम के सहायक अभियंता विनोद तिवारी ने कहा कि सीवर लाइनों की सफाई का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है और सभी विभाग आपस में तालमेल बनाकर कार्य को पूरा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बरसात के समय नाले खालो में मलवा आने से दिक्कतें आ जाती है जिसको पूरा किया जा रहा है . यहाँ अतीकरमण हटाने वाले सभी अधिरियों को पता नहीं क़ी बरसाती नाले सरकार क़ी संपत्ति होती है.. जिन्हे बचाने के लिए हमेशा से इनका बचाव किया जाता रहा है.. देखना है क़ी इस बार मुख्य मंत्री ने कहा है क़ी सभी नालो को पूर्णतः आजाद किया जाय…