स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ने पर गंगा की तेज धारा में बहते भोले की बचाई जान, किया सकुशल रेस्क्यू

श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक भोले को स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ गया जिस कारण वह पानी में डूबने लगा और बहने लगा जिसे देखकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया। पौड़ी पुलिस आप सभी से अपील करती है की चिन्हित घाटों पर चैन पकड़ कर ही स्नान करें। गंगा नदी के तेज बहाव में जाने से