लक्ष्मणझूला के नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट पर पुलिस ने की छापेमारी
पौड़ी: पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में पुलिस ने देर रात छापेमारी करके अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ किया है। मौके पर जुआ खेलते हुए 27 लोगों के साथ-साथ हुए के अड्डे का संचालन करने वाले चार लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस मौके से 5 डांसर भी पकड़ी गई हैं।
स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के चर्चित चिकित्सा विशेषज्ञ का नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट है, जहां पर काफी दिनों से चोरी चुपके इस तरह की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था। पौड़ी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने जब नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट पर छापा मारा तो नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में 27 पुरुष, 4 अड्डे को संचालित करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ 5 डांसर बरामद हुईं हैं। सभी 5 डांसरों ने स्वीकार किया कि वे यहां पर डांस करके लोगों का मनोरंजन करने का काम करती थीं। यहां पर भारी मात्रा में कसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, जुए खेलने के लिए लाए गए कैश और मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि कई दिनों से इस तरह की गतिविधियां यहां संचालित की जा रही थीं।