बेरोजगार युवा आक्रोशित,किया सचिवालय कूच

देहरादून– योग प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने आज राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड से पैदल मार्च कर सचिवालय कूच किया,जहां पुलिस ने बैरिकेट लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोका, प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं की काफी लंबे समय से मांग है कि योग प्रशिक्षित बेरोजगारो को नियुक्ति मिले लेकिन अब तक सरकार ने कोई शुद्ध नहीं ली जिसके चलते आज तमाम योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया, अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर कोई अमल नहीं करती है तो आगे विशाल आंदोलन किया जाएगा ताकि सरकार योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की नियुक्ति के लिए बाध्य हो