कोटद्वार: जनपद की कोटद्वार पुलिस ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिसट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद 1183/2001, धारा- 380/411 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी सानूल खान उर्फ सोनू पुत्र लईक अहमद, निवासी लकड़ी पड़ाव, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।