देहरादून एसटीएफ ने कुख्यात डकैत परवेज को मेरठ से किया गिरफ्तार
देहरादून: एसटीएफ को मिली बडी कामयाबी पिछले साल डोईवाला में हुई डकैती में शामिल 02 लाख रूपये के ईनामी मुख्य कुख्यात परवेज डकैत को मेरठ से गिरफ्तार किया। साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य और सनसनीखेज मुकदमे शामिल था।गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक दुर्दान्त और कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लुट चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 02 दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।बता दे की 15.10.2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें डकैतो द्वारा घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये गये थे।