फरार चल रहे 03 वारंटियों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पौड़ी: कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार द्वारा निर्गत NBW फौ0वा0सं0 23/2023, धारा-411 भा.द.वि से सम्बन्धित वारण्टी कमिल पुत्र युसुफ, निवासी-गिंवई स्रौत कोटद्वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत फौ0वा0सं0-832/2023, धारा-81 पुलिस अधिनियम से सम्बन्धित शंकर सिह (उम्र 45 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी-मिस्त्री मौहल्ला, निकट-सिदार्थ होटल श्रीनगर व रोहित विष्ट (उम्र 31 वर्ष) पुत्र श्री कल्याण सिह बिष्ट, निवासी-मणी चौरास कीर्तिनगर, जनपद- टिहरी गढवाल को श्रीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।