कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह
नीलकंठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा मेले के दृष्टिगत लक्ष्मणझूला से श्री नीलकंठ मन्दिर तक सड़क मार्ग से गरुड़चट्टी, फूलचट्टी, रत्तापानी, पीपल कोटी, जिला परिषद बैरियर, टैक्सी यूनियन बैरियर नीलकंठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त पार्किंग स्थलों, ड्यूटियों में नियुक्त पुलिस बल एवं मन्दिर परिसर का पुनः स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कार्मियों को वर्तमान स्थिति पर मंथन कर आपसी समन्वय से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण भीड़ नियंत्रण करने हेतु सेक्टर प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य नियुक्त किया गया।