पौड़ी पुलिस ने होटल में लगी एल.ई.डी टीवी चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
कोटद्वार: 04.08.2024 को वादी राजन शाह, निवासी- रतनपुर कुम्भीचौड, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के होटल कार्बेट से एल.ई.डी टीवी चोरी कर दिया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 -198/24, धारा-305 (A) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त फैसल (उम्र-26 वर्ष) पुत्र मौ0 युनूस, निवासी- गांधी गली लकडीपडाव, कोटद्वार, पौडी गढवाल को दिनांक 04.08.2024 को बडोला गली काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से मय चोरी की एल.ई.डी टीवी कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया।