शराब तस्करी पर हरिद्वार पुलिस ने कसा शिकंजा, पकड़ में आए 11 तस्कर
हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशे के कारोबार पर लगाम लगाने एवं नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र में शराब के धंधे में लिप्त 11 शराब तस्करों को 311 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।
❇️ नाम पता आरोपित/बरामदगी
1️⃣ दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार (28 पव्वे देशी शराब)
2️⃣ सौरभ पुत्र जीतराम निवासी जग्गी झोपड़ी रेलवे लाइन के पास ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार (25 पव्वे देशी शराब)
3️⃣ करण अग्रवाल पुत्र धर्मेंद्र अग्रवाल निवासी गोसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार (25 पव्वे देशी शराब)
4️⃣ विजय उर्फ माता पुत्र बालादीन निवासी झुग्गी झोपडी गुरूद्वारे के पास ललतारौ पुल हरिद्वार (21पव्वे अग्रेजी शराब)
5️⃣ रिकू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम जगतेरा थाना वैटा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश (30 पव्वे देशी शराब)
6️⃣ विष्णू पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार (32 पव्वे देशी शराब)
7️⃣ विनोद पुत्र रामपाल निवासी गली न0 7 थाना सदर शहजादपुर उ0प्रद हाल झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला हरिद्वार (25 पव्वे देशी शराब)
8️⃣ अंकुर पुत्र रामपाल निवासी शिवलोक कालोनी भूपतवाला हरिद्वार (25 पव्वे देशी शराब)
9️⃣ मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रानीगली भूपतवाला हरिद्वार (30 पव्वे देशी शराब)
🔟 सूरज पुत्र सुरेश निवासी कुंज गली खडगदी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार (30 पव्वे देशी शराब)
1️⃣1️⃣ हरचरन पुत्र कुमार पाल सिंह निवासी भोज राजपुर पोस्ट महमूदपुर जिला संभल उ0प्र0 (42 पव्वे देशी शराब)