वाहन चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पटेलनगर– थाना पटेलनगर पर वादी गणो द्वारा अपनी-अपनी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध मे लिखित प्रार्थना पत्र दाखिल किये गए थे !
👉🏻 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना के शामिल 02 अभियुक्तों 1- रोहित क्षेत्री पुत्र श्री भगत बहादुर क्षेत्री 2- शुभम मलहोत्रा पुत्र धर्म सिंह को सॉलिटेयर हाइट अपार्टमेंट के पास खाली ग्रांउड से चोरी की 02 स्कूटियो के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔗नाम पता अभियुक्तगण🔗
1️⃣- रोहित क्षेत्री पुत्र श्री भगत बहादुर क्षेत्री नि0 -शुभम कालिका विहार निकट दुर्गा मंदिर कार्गी चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 24 वर्ष।
2️⃣- शुभम मलहोत्रा पुत्र धर्म सिंह नि0 ग्राम फतेपुर पेलियो नया बांस थाना बिहारीगढ, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र-19 वर्ष।
🔶बरामदगी🔶
1- वाहन संख्या- UK 07 BU 5202 स्कूटी एक्टिवा
2- वाहन संख्या- UK 07 DS 0421 स्कूटी एक्टिवा