सड़क जाम व फायरिंग कर दादागिरी करना पड़ा युवकों को भारी, पौड़ी पुलिस ने जेल भेजकर उतारी खुमारी
कोटद्वार: प्रातः 4.30 बजे डायल-112 द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्तियों द्वारा कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवे मील के पास पोकलैण्ड मशीन से पत्थर सड़क पर गिरा कर रोड़ को जाम कर दिया है और जिनके द्वारा मौके पर फायरिंग भी की जा रही है । इस सूचना पर तत्काल कोटद्वार पुलिस टीम मौके पर पहुँचे तो वहां पर 02 व्यक्ति अक्षय कुमार व तरुण कुमार के द्वारा पोकलैण्ड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर रोड़ को जाम किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लोगों से पूछताछ करने, साक्ष्य संकलन करने व विडियो देखने के पश्चात घटना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को मौके से एक पिस्टल मय 04 कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 244/24, धारा- 109/45/126(2) बीएनएस व 3/7 सीएलए एक्ट व 26/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों व अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।