दून पुलिस ने लाखों रूपये कीमत की 02 किलो 580 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ़्तार
सहसपुर: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बस के माध्यम पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस को देहरादून सप्लाई किया जा रहा है। तो वहीं उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एक प्राइवेट बस संख्या – UK07PA0712, जो की गुन्दयाड गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी, चेकिंग के दौरान रोक कर चैक किया गया तो बस में सीट के नीचे बने केबिन के अंदर से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई, जिसे बस के चालक व परिचालक द्वारा उत्तरकाशी से तस्करी कर देहरादून लाया जा रहा था। वहीं मौके से पुलिस टीम को लगभग 05 लाख रुपये कीमत की 02 किलो 580 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, पुलिस टीम द्वारा मौके से बस चालक नसीम व परिचालक तालिब को गिरफ्तार किया गया।