रिखणीखाल पुलिस ने गुंडा एक्ट के आरोपी को किया तड़ीपार
रिखणीखाल: पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और ऐसे अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों का चिन्हीकरण करने के लिए दो अलग–अलग टीमों का गठन किया गया है. आज गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के चिन्हित आदतन अपराधी अनिल सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह निवासी ग्राम सिनाला थाना रिखणीख़ाल जिसके विरुद्ध न्यायालय जिलाधिकारी पौड़ी के द्वारा धारा 3/4 गुंडा अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाते हुए जिला बदर करने के आदेश पारित किए गए है को तड़ीपार करने के लिए गुंडे को उसके पैतृक गांव सिनाला स्थित घर से दबोचकर जनपद पौड़ी की राज्य सीमा कौड़ियां से बिजनौर उ0प्र0 की सीमा में तड़ीपार किया गया है जिस संबंध में संबंधित थाना नजीमाबाद को भी अवगत कराया गया है . गौरतलब है की बीते 14 अगस्त को अनिल सिंह उपरोक्त के कस्बा ढाबखाल स्थित गोदाम से रिखणीखाल पुलिस के द्वारा 39 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में खैप पकड़ी थी जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए आकी गई थी.
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गुंडे के विरुद्ध थाने पर बीते चार वर्षों में शराब की अवैध तस्करी ओर बेचने के संबंध में अब तक कुल पांच मामले दर्ज है जिनमें से चार मामलों में न्यायालय के द्वारा अनिल को दोषी पाया गया है और एक मामले में न्यायालय में विचारण चल रहा है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की थाना क्षेत्र में ऐसे आदतन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है तथा निकट भविष्य में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रामबीर सिंह ,सुरजीत और उपनल चालक हरेंद्र सिंह शमिल रहे.