उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार की सड़क हादसे में मौत
देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल और आंदोलन की आग से निकली पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के त्रिवेंद्र सिंह पवार की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई है आपको बता दे कि उत्तराखंड की राजनीति में त्रिवेंद्र सिंह पवार की शख्सियत काफी अहम मानी जाती थी और आंदोलनकारी में उनकी एक खास पहचान और सम्मान था। आपको बता दें की राजनीती और राज्य के ताज़ा सियासी मामलों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले दिग्गज़ आंदोलनकरी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष त्रिवेंद्र ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा में अपनी जान गँवा बैठे जिससे उनके समर्थकों में बेहद मायूसी और शोक फ़ैल गया है। दरअसल बताया जा रहा है की एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई है। मौके पर पुलिस पहुंची।