प्रदेश में लगातार सड़क हादसों को लेकर, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने धामी सरकार ठहराया जिम्मेदार
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में आये दिन हो रहे सड़क हादसो में आम और खास जान गंवा रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कांग्रेस ने बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सरकार और पुलिस की नाकामी बताया है। वहीं बढ़ते हादसों को लेकर प्रदेश सरकार व पुलिस व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि यूकेडी के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलन त्रिवेंद्र सिंह पंवार का सड़क हादसे में असमय निधन हो गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और जनहित के मामलों पर खुलकर मुखर रहने वाले पंवार की मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झझकोर दिया है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए धस्माना ने कहा कि यह उत्तराखंड के जमीनी राजनीति से जुड़े नेता और एक आंदोलनकारी को खोना है।