हरिद्वार पुलिस की तत्परता, 02 गौवंशीय पशुओं को कटने से बचाया
हरिद्वार: बीती देर शाम भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोड़ा में कुछ व्यक्तियों के गोकशी करने के लिए दो बेलों को लाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार “भगवानपुर” पुलिस द्वारा गिरधा मस्जिद के सामने चौराहे के पास से दो व्यक्ति दो सफेद बैलों के गले में बंधी रस्सी को पकड कर आगे आगे एवं तीसरा व्यक्ति जिसके हाथ में एक थैला था, को पकड़ कर बैलों के पीछे पीछे चल रहा था जो पुलिस को आता देखकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। मौके से गौकशी उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों बैल सुरक्षित हैं जिनको हरिद्वार पुलिस द्वारा सकुशल बचाया गया व भारतीय ग्राम विकास एवं गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी) के सुपुर्द किया गया। वहीं फरार अभि0 के विरूद्व मु0अ0सं0 891/24 धारा 3/11 उ0गौ0सं0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया।
फरार अभि0गण–
1- राव फरदूला पुत्र राव अफजल निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
2- कलीम पुत्र ईमामी निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
3- खुर्शीद उर्फ काला पुत्र ईमामी निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
बरामदगी–
1- 02 जीवित गौवंशीय पशु
2- एक छुरी
3- एक कुल्हाडी