राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड मे आगामी निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान

देहरादून : उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। निकाय चुनाव के तहत विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित की गई है और 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, 23 जनवरी को मतदान होगा और उसके बाद 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐलान के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं, और विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं। राज्य सरकार ने निकाय चुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।