नव वर्ष पर पौड़ी पुलिस सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने की कर रही है मजबूत पहल
रिखणीखाल: पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने ओर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में थाना क्षेत्र के स्थानीय जीप टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठियों का आयोजन कर चालकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहो पर वाहन चालकों के साथ जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है,वही आज नव वर्ष के अवसर पर उनके द्वारा ताड़केश्वर मंदिर स्थित पार्किंग स्थल पर स्थानीय जीप टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर,चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही थानाध्यक्ष के द्वारा कस्बा चौकलियाखाल, ढाबखाल ओर मेदनी तिराह पर बस टैक्सी और जीप में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पाॅपलेट और महिला,साइबर सुरक्षा के पापुलेट को भी चस्पा किया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने बताया कि वाहन चालकों को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक करना है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके वहीं उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए मेदनी तिराहा कस्बा रथवाढाब ओर सिसल्डी में चेकिंग पोस्ट बनाकर लगातार चेकिंग की जा रही है जहां पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कार्यवाही जा रही है।जागरूकता गोष्ठी में अपर उप निरी0 कैलाश जोशी का0 देवेश ओर चालक हरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे।