सभी प्लेटफार्म का इस्तमाल कर पौड़ी पुलिस का नशा व साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान अनवरत जारी
पौड़ी: थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैनुर में छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को, थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा तुंगखाल बाजार में लोगों,चौकी दुगड्डा पुलिस द्वारा आई.टी.आई दुगड्डा कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को तथा थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा ग्राम-कोठी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंन्ट में खिलाड़ियों व दर्शकों को तथा ग्राम-सिराला में महिला मंगल दल सदस्यों व उपस्थित लोगों को जागरूक करने के क्रम में मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने,बच्चों को गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090 के संबंध में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पॉम्पलेट का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया।