38 वें राष्ट्रीय_खेलों की मशाल “तेजस्वनी” व शुभंकर “मौली” पहुंचे जिला मुख्यालय पौड़ी

पौड़ी: उत्तराखण्ड राज्य 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है इस दौरान राष्ट्रीय खेल की मशाल “तेजस्वनी” व शुभंकर “मौली” सहित मशाल रैली राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर राष्ट्रीय खेलों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर रहे हैं सभी जगह लोगों द्वारा पूरे उत्साह व जोश के साथ इस रैली का भव्य स्वागत किया जा रहा है। 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल व शुभंकर का जनपद पौड़ी गढ़वाल में आगमन होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रीय खेलों की यह मशाल रैली कोटद्वर,दुगड्डा,लैंसडाउन होते हुए पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में पहुंची है, और कल मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रांसी में किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध पांण्डवाज बैंड द्वारा अपनी भव्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।