देहरादून में पुलिस ने डकैती के मामले 3 सिपाही सहित 7 लोग को किया गिरफ्तार

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सस्ती दरों पर डॉलर और रुपये की अदलाबदली का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 हजार डॉलर और पांच लाख रुपये की डकैती की।
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर यशपाल सिंह असवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात चमोली के कुंदन नेगी से हुई थी, जिसने उन्हें डॉलर का सौदा कम दाम पर कराने का वादा किया था। यशपाल के मुताबिक, 31 जनवरी को जब वह सात लाख रुपये लेकर डॉलर का सौदा करने के लिए बालाजी मंदिर झाझरा पहुंचे, तो वहां अचानक दो व्यक्ति पहुंचे जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इनमें से एक वर्दी में था, जबकि दूसरे ने उन्हें डरा-धमकाया और उनके पास रखे रुपये और डॉलर का बैग छीन लिया। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि पीड़ित को समझने का भी समय नहीं मिला। हालांकि, आरोपितों ने उन्हें ढाई लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी रकम और डॉलर लूट लिए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में तीन पुलिसकर्मी और चार अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस मामले में डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की पुष्टि की ओर कहा कि सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।