हरिद्वार के सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का शव शौचालय में मिला

हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्सिंग स्टाफ की एक महिला कर्मचारी का शव अस्पताल के शौचालय में बरामद हुआ। मृतका की पहचान सोलानी के रूप में हुई, जो इसी अस्पताल में कार्यरत थी। परिजनों के अनुसार, सोलानी अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी तलाश की गई। काफी देर बाद अस्पताल के शौचालय में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।