ऋषिकेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नकली सोने की ज्वैलरी दिखाकर बैंक से गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से नकली सोने की ज्वैलरी बरामद की है, जिसके बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया ने बताया कि 13 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा में लोन लेने आए सुरेंद्र और संतोष जनक को बैंक के गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी ने जब ज्वैलरी की जांच की तो वह नकली पाई गई। दोनों आरोपियों ने नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की थी। जांच में सामने आया कि सुरेंद्र ने इससे पहले 336000 रुपए और संतोष जनक ने 803175 रुपए का लोन इसी शाखा से धोखाधड़ी करके लिया था। ऋषिकेश पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, निवासी विनोद विहार कालोनी, छिद्दरवाला, देहरादून और संतोष जनक, निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय फतेहा, मथुरा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी संतोष जनक ने बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुई थी, जो लेबरी का काम करता था। दोनों ने मिलकर पहले भी नकली ज्वैलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था। इस बार भी वे दोनों नकली ज्वैलरी के साथ बैंक में लोन लेने पहुंचे थे।

120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग