पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने जेल प्रशासन ने किया हस्पताल मे भर्ती

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में बंद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने से वो जेल के बैरक नंबर 9 से जिला अस्पताल के कमरा नंबर 1 में पहुंचे हैं. जहां उनका उपचार चल रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लूजमोशन (दस्त) की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं चैंपियन की सेहत में सुधार बताया जा रहा है. डॉक्टर उनके टेस्टों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए है। देर रात अस्पताल में एडमिट हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत में अब सुधार आने लगा है. जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिला अस्पताल के सीएमएस विकास दीप ने बताया कि बीते देर रात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जिला कारागार से हरिद्वार के जिला अस्पताल में लाया गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी चेस्ट में समस्या और लूजमोशन के साथ ब्लड आने की शिकायत बताई थी।