आत्महत्या के प्रयास को पुलिस जवान ने किया फेल

हरिद्वार: आत्महत्या के इरादे से एक महिला बहादराबाद के पास स्थित गंगनहर में कूदने पहुँची। संदिग्ध हालत में महिला को देखकर कांस्टेबल संजय रावत ने रोककर जानकारी की तो उसने घरेलू विवाद के चलते नहर में डूबने की बात बतायी। कांस्टेबल द्वारा महिला के परिजनों को बुलाया व समझाकर उन्हें सौंपा गया और इस प्रकार विवाद न करने की हिदायत दी। कांस्टेबल संजय की प्रोएक्टिव पुलिसिंग के चलते एक महिला की जान बची।