हाथ पैरों में बेड़ियां बांधकर कांग्रेसियों ने किया मुख्य चौहराहे पर प्रदर्शन

खटीमा- अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को केंद्र सरकार और अमेरिका सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जहां बीते कल हाथ पैरों में बेड़ियां बांधकर विधानसभा पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी वही आज प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बॉबी राठौर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी हाथ पैरों में बेड़ियां बांधकर खटीमा मुख्य चौक पर केंद्र सरकार और अमेरिका सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे व्यवहार पर विरोध जताया। वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उमेश राठौर उर्फ बॉबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भारतीय काम करने के लिए बाहर विदेश में जाते है और अमेरिका सरकार ने भारतीयों को अपमान जनक तरीके से बेड़ियां पहनाकर अपने प्लेन से भारत छोड़ने का काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को कोई ठोस कदम लेना चाहिए कुकी जिस प्रकार अमेरिका ट्रंप सरकार ने भारत की बेइज्जती करी है वो बेइज्जती सहन करने लाइक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलंबिया जैसे देश ने अमेरिका का हवाई जहाज उतरने नहीं दिया बल्कि अपना हवाई जहाज वहां भेजा और वहा के नागरिकों को सह सम्मान अपना यहां बुलाया । साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ट्रंप सरकार से हाथ मिलाते है और उनको अपना दोस्त कहते है लेकिन उसी दोस्त ने भारत का स्वाभिमान को कुचलने का काम किया है।