पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर हुआ एक भीषण सड़क हादसा

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर चंडाक पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर हुआ एक भीषण सड़क हादसा। देर रात 11:00 बजे एक कार स्विमिंग पूल के पास सड़क पर 25 मीटर नीचे गिर गई। इस भयानक हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में एक डॉक्टर भी शामिल है. बहरहाल मृतक डॉक्टर की पहचान लक्ष्मण उम्र 27 साल निवासी लख्ती, जौरासी डीडीहाट के रुप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात जिले के दो डॉक्टर और एक व्यक्ति कार से स्विमिंग पूल के पास घूमने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान उनकी कार असंतुलित होकर ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई. दुर्घटना में सीएचसी धारचूला में तैनात 27 वर्षीय डॉक्टर लक्ष्मण निवासी लख्ती, जौरासी डीडीहाट की मौत हो गई है