अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के द्वारा सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजन

कोटद्वार: अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में महाराज वेडिंग पॉइंट में सम्मान एवं होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत एवं पार्षद कविता मित्तल मैं महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओ,युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ने किया। वही कार्यक्रम अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के नगर अध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल की अगवाई में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह रावत, श्रीमती तनुजा मित्तल, श्रीमती नंदिता अग्रवाल, संजय मित्तल, विकास दीप मित्तल, कविता मित्तल, अंजना गोयल, अतुल अग्रवाल, अंशुल जैन का किया गया सम्मान। बतौर मुख्य अतिथि शैलेंद्र रावत ने कहा कि वैसे समाज ने सभी समाजों के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह नगर की हर समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं डॉक्टर तनु मित्तल ने अपने उद्बोधन में युवाओं व युक्त को शिक्षित करने व आगे बढ़ने का जोर दिया। इस अवसर पर विष्णु सिंगल, वेद प्रकाश माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, अरविंद असल, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुभाष गोयल, मुकेश अग्रवाल, दामिनी जिंदल, मानसी गोयल, प्रीति गुप्ता, मंजू अग्रवाल गीता, जिंदल उषा अग्रवाल, इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही।