जीनियस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना कर रखने वाले पार्षद पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार में पार्षद पति को कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता सचिन कुमार की तहरीर के आधार पर पार्षद पति आसाराम को गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता सचिन कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आम पड़ाव कोटद्वार में जीनियस कंपनी के कर्मचारियों की ओर से पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। तभी पार्षद पति आसाराम और 10-15 अन्य लोग जिनमें शुभम गौड़, वसीम, सुहेल, अनिरुद्ध कुमार शामिल थे, इन सभी के द्वारा कर्मचारियों से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों को उन्होंने बंधक भी बना लिया साथ ही विभागीय कार्य को भी बाधित किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि संबंधित धाराओं में पार्षद पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पौड़ी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपदभर में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी
पौड़ी पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से वापस मिला वादी का मोबाइल फोन वावस
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का किया दौरा, साथ ही ITBP के जवानों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ में सहकारिता मेले का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा ने 06 मोबाइल टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना