रोशनाबाद जिला जेल में स्पोर्ट्स कैंप का भव्य उद्घाटन, आठ राज्यों की जेलों तक पहुंचेगी पहल

हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित जिला जेल में कैदियों के लिए विशेष स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप का उद्घाटन इंडियन ऑयल के चेयरमैन अरविंद सिंह साहनी ने किया। खास बात यह है कि यह पहल सिर्फ हरिद्वार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आठ राज्यों की जेलों में भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे है ।
इस आयोजन का उद्देश्य कैदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, साथ ही उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।