IPL 2025 का 18 वां सीजन 22 मार्च से होने वाला है शुरू

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच के साथ होगा। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओपनिंग सेरेमनी के हवाले से विशेष योजना बनाई है। ह मेगा लीग का 18वां सीजन है. बोर्ड इस उपलब्धि का जश्न मनाने के साथ साथ इसे फैंस के लिए भी खास बनाना चाहता है. इसलिए टूर्नामेंट में जिन 13 जगहों पर पहला मैच खेला जाएगा, उन सभी जगहों पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला किया गया है. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, बल्कि हर स्टेडियम पर हर मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, इस दौरान कई कलाकार परफॉर्म कर फैंस का मनोरंजन करेंगे। स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहला उद्घाटन 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार और संगीत जगत की हस्तियां 30 मिनट के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा हर स्टेडियम के पहले मैच की शुरुआत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे।