बिना पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केन्द्र को मशीन समेत किया सील

जसपुर – जसपुर में यूपी से लाकर बिना पंजीकरण के अल्ट्रासाउंड मशीन चलाना एक पैथोलॉजी लैब संचालक को भारी पड़ गया। सीएमएस ने जसपुर एसडीएम व पुलिस प्रशासन को बुलाकर मशीन को सील कर कर पुलिस के सपुर्द कर दिया मामले में केस दर्ज किया जाएगा।
स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र गहलोत चिकित्सा कर्मियों के साथ किसी जांच में जा रहे थे इसी बीच अस्पताल के बराबर में चल रही खुशी पथ लैब में पहुंच गए। उन्होंने अपने कर्मियों से लैब को चेक करने को कहा ।इस दौरान एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन वहां पर मिली इस मशीन को यूपी से केवल अल्ट्रासाउंड के लिए लाया जाता था। इस दौरान में मौजूद लोग बाहर निकल गए सीएमएस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी एसडीएम चतर सिंह अपने संग कोतवाल जगदीश धकरियाल, नायब तहसीलदार बीसी आर्य को लेकर लब पर पहुंच गए और कार्यवाही कराकर मशीन को सील कर दिया ।एसडीएम ने बताया की मशीन को बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। मामले की रिपोर्ट बनाकर पुलिस एवं चिकित्साधिकारियों को भेज दी गई है। आगे भी विना पंजिकृत लेव संचालको के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।