हरिद्वार के रेलवे स्टेशन प ट्रेन से कटकर RPF के जवान की मौत

हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह ऋषिकेश से हरिद्वार आई हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर RPF के जवान की गला कटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। बताया जा रहा हैं की RPF का सिपाही 2015 का भर्ती था। ASP रेलवे अरुणा भारती ने बताया की ऋषिकेश से आई हुगली एक्सप्रेस जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजर गई तब स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने RPF के सिपाही को देखा जाँच में पता चला की सिपाही अरविन्द तोमर 2015 का भर्ती था। जो रतनाम वेस्टर्न रेलवे से हरिद्वार में पोस्टिंग आया था। RPF सिपाही की पत्नी भी RPF रुड़की में तैनात हैं। अरविन्द तोमर 15 दिन की छुट्टी के बाद 18 मार्च को ड्यूटी पर आया था शव को कब्जे में लेकर पुरे मामले की जाँच की जा रही है।