दिल्ली के स्वास्थ मंत्री पंकज कुमार सिंह ने मोबाइल डेंटल वैन को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब दांतों की समस्या को लेकर मरीजों को अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि, लोगों को अब उन्हें अपने इलाके में ही मोबाइल डेंटल वैन के माध्यम से दांतों की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध मिलेगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 6 मोबाइल डेंटल वैन शुरू की है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया की हम डेंटल क्लिनिक वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों, श्रमिक बस्तियों, सीनियर सिटीजन व मोहल्ले में लोगों के बीच जाएंगे और उनके दांत संबंधी समस्याओं की जांच और इलाज करेंगे। यह वैन स्कूलों में जाकर बच्चों के दांतों की जांच करेंगी। इस वैन में सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यह मोबाइल डेंटल वैन दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दंत चिकित्सा के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ उनका इलाज भी करेगी।