पौड़ी पुलिस ने गुम हुये फोन को सकुशल किया फोन स्वामी के सुपुर्द

रिखणीखाल: कुछ समय पूर्व नितिन काला, निवासी- देहरादून के द्वारा थाना रिखणीखाल में सूचना दी गयी कि मेरा मोबाइल फोन (One Plus11 Pro) जिसकी कीमत 60,000 रू0 है जो कि ढाबखाल बाजार रिखणीखाल में कहीं गिर गया था जिसकी मेरे द्वरा आस पास काफी तलाश की गई लेकिन मेरा मोबाइल फोन का कुछ पता नहीं चल पाया है। मेरे मोबाइल फोन में मेरे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के साथ-साथ मेरे अकाउंट सम्बन्धी डीटेल्स भी हैं। इस सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर मोबाइल फोन की गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही CEIR पोर्टल पर भी इस सम्बन्ध में शिकायत पंजीकृत की गई। पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता लेकर गुम हुए मोबाइल फोन के विषय में जानकारी की गयी। काफी प्रयासों के बाद CEIR पोर्टल के अवलोकन तथा पुलिस द्वारा इसमें की गई सम्पूर्ण जानकारी से प्रकाश में आया कि उक्त मोबाइल वर्तमान में भी सुचारू रूप में चल रहा है। जिस पर उक्त मोबाइल (One Plus11 Pro) को पुलिस टीम की कड़ी मेहनत व तकनीकी सहायता से दिनांक 24.03.2025 को बरामद कर वादी नितिन कला को वापस करा दिया गया है। वादी द्वारा अपने गुम हुए कीमती मोबाइल को वापस पाकर पुलिस टीम का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नोटः- यदि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो इस सम्बन्ध में तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करने के साथ ही CEIR पोर्टल पर भी इसकी शिकायत अवश्य करें।