सपा सांसद के बयान पर संत और क्षत्रिय समाज का आक्रोश

हरिद्वार– समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद साधु-संतों और क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विरोध स्वरूप हरिद्वार के बहादराबाद स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद का पुतला जलाकर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की और सार्वजनिक रूप से माफी की अपील की।श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने सांसद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “नेताओं को अपनी राजनीति विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर करनी चाहिए, न कि बिना तथ्यों की जानकारी के महापुरुषों पर टिप्पणी करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि समाज को विभाजित करने वाली बयानबाजी देश के लिए घातक है।”ऐसे नेताओं को उनके बयानों की गंभीरता का एहसास कराने के लिए गधे पर बिठाकर घुमाना चाहिए,” – अधीर कौशिक ने तीखे शब्दों में कहा। उन्होंने आगे कहा कि संत समाज किसी भी जाति या वर्ग के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। वही हरिद्वार के साधु-संतों ने सपा सांसद से बिना शर्त माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सांसद ने जल्द ही सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।इस मुद्दे ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। विभिन्न संगठनों ने भी सांसद के बयान की कड़ी निंदा की है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक सांसद माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा।गौरतलब है कि सांसद के बयान के बाद से प्रदेशभर में आक्रोश व्याप्त है और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर इस बयानबाजी का पुरजोर विरोध किया है।