पौड़ी पुलिस ने जन्मदिन पर युवक को दिया अनोखा तोहफा

थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक निखिल स्याल निवासी हरियाणा वन वे में विपरीत दिशा से अपनी एसयूवी कार लेकर जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोका गया और युवक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाने लगी जिस पर युवक द्वारा गलती का अहसास होने पर तुरंत पुलिस से माफी मांगते हुए क्षमा करने की अपील की गई और बताया गया कि आज मेरा जन्मदिन है। मैं भविष्य में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करूंगा। जिस पर लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा युवक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। पौड़ी पुलिस द्वारा जन्मदिन पर चालान न करने का गिफ्ट मिलने पर युवक पौड़ी पुलिस के कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित हुआ व कुछ समय पश्चात अपना जन्मदिन मनाने थाना लक्ष्मणझूला पर आ गया जहां पर युवक द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया गया व भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली गई। पौड़ी पुलिस का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाना है जिससे कि किसी को कोई भी क्षति ना हो और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से बनी रहे।