नारसन में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, तीन लोग घायल!

मंगलोर के नारसन खुर्द गांव के पास हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक अर्टिगा कार टकरा गई, जिससे ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही नारसन चौकी पुलिस पहुंची।
पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया।
घायलों में दो दिल्ली और एक देहरादून का निवासी शामिल है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।